Chhattisgarh Investment News 2025: छत्तीसगढ़ बना निवेश का नया हब, टॉप-10 राज्यों में शामिल…

44
Chhattisgarh Investment News 2025: छत्तीसगढ़ बना निवेश का नया हब, टॉप-10 राज्यों में शामिल...

1. 2025 में छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड निवेश, टॉप-10 राज्यों में 10वें पायदान पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर देशभर में अपने विकास का परचम लहराया है। वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ को देश के टॉप-10 निवेश प्राप्त करने वाले राज्यों में स्थान मिला है। प्रोजेक्ट टूडे सर्वे के अनुसार राज्य में कुल ₹1,63,738 करोड़ का निवेश दर्ज किया गया है, जिससे यह 10वें स्थान पर आ गया है।

2. 218 नई परियोजनाओं में 1.63 लाख करोड़ का निवेश

सर्वे के अनुसार वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ में कुल 218 नई परियोजनाएं शुरू की गईं, जिनमें ₹1,63,748.95 करोड़ का निवेश हुआ। यह देशभर के कुल निवेश का लगभग 3.71% हिस्सा है, जो राज्य के लिए एक बड़ी आर्थिक उपलब्धि मानी जा रही है।

3. 2024 और 2025 मिलाकर निवेश का कुल आंकड़ा 4.4 लाख करोड़

2025 के अलावा वर्ष 2024 में हुए निवेश को मिलाकर छत्तीसगढ़ में कुल निवेश का आंकड़ा ₹4.4 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। यह राज्य के औद्योगिक भविष्य को उज्ज्वल बनाता है।

4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की निवेश नीति का असर

छत्तीसगढ़ में निवेश बढ़ाने का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा किए गए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रोड शो, तथा सरकार की नई औद्योगिक नीति को दिया जा रहा है। इस नीति के अंतर्गत कई आकर्षक रियायतें, पारदर्शी प्रक्रिया और व्यापार को आसान बनाने के उपाय शामिल किए गए हैं।

सावधान: अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना हुआ अनिवार्य, नहीं लगाने पर कटेगा चालान…

5. 300 से अधिक सुधारों से राज्य बना व्यापार के लिए सबसे उपयुक्त स्थान

राज्य सरकार द्वारा किए गए 300 से अधिक सुधारों के चलते आज छत्तीसगढ़ छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योगपतियों के लिए सुविधाजनक, पारदर्शी और तेज प्रक्रिया वाला राज्य बन चुका है। सरकारी प्रक्रियाओं में कागज़ी झंझट कम हुआ है और डिजिटल ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं बढ़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here