पत्नी पर शक बना खून की वजह: दूधवाले पर किया प्राणघातक हमला, और फिर….

49
पत्नी पर शक बना खून की वजह: दूधवाले पर किया प्राणघातक हमला, और फिर....

संदेह ने बना दिया कातिल: मोहम्मद मोबिन ने जयपाल साहू के सिर पर किया चॉपर से वार

बिलासपुर। पत्नी पर अवैध संबंध का शक एक शख्स को इस कदर खल गया कि उसने जानलेवा हमला कर दिया। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद मोबिन ने ग्राम पिरैया निवासी जयपाल साहू पर चॉपर से हमला किया। हमले में जयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूधवाले से पत्नी के अफेयर का शक (Suspicion of Affair With Milkman)

सूत्रों के अनुसार, जयपाल साहू दूध बेचने का काम करता है और आरोपी मोबिन को लंबे समय से शक था कि उसकी पत्नी का जयपाल से अफेयर चल रहा है। इस संदेह के चलते करीब डेढ़ महीने पहले मोबिन की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। उसी शक के कारण मोबिन ने आज गुस्से में आकर जयपाल पर हमला कर दिया।

पत्नी पर भी हमला करने निकला था आरोपी, लेकिन… (Mobin Also Planned to Attack His Wife)

जयपाल को घायल करने के बाद मोबिन अपनी पत्नी पर भी हमला करने तिफरा स्थित उसके घर पहुंचा, लेकिन पुलिस के अलर्ट होने के चलते वह अपने इरादों में सफल नहीं हो सका। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है।

7 साल की मासूम के साथ दरिंदगी: चॉकलेट का लालच देकर बहन को ले गया, फिर किया हैवानियत का खेल…

FIR दर्ज, आगे की जांच में जुटी पुलिस (FIR Registered, Investigation Underway)

थाना सिविल लाइन में मोबिन के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है, और पीड़ित की हालत पर नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here