अंधे कत्ल का खुलासा: बहू की हत्या का आरोपी निकला जेठ, सिर पटक-पटक कर मार डाला, वजह जान उड़ जाएंगे होश…

39
अंधे कत्ल का खुलासा: बहू की हत्या का आरोपी निकला जेठ, सिर पटक-पटक कर मार डाला, वजह जान उड़ जाएंगे होश...

बालोद में सुलझा सनसनीखेज मर्डर केस, 6 दिन में पुलिस ने खोली पूरी कहानी

छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले के ग्राम निपानी में महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पहले यह मामला अंधे कत्ल जैसा लग रहा था, लेकिन जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि हत्या किसी बाहरी ने नहीं बल्कि महिला के जेठ ने ही की थी।

पारिवारिक रिश्तों में छिपा था खून का खेल, जेठ ने खुद कबूला जुर्म

पुलिस के अनुसार मृतका रामबती साहू की हत्या उसके जेठ विजय साहू ने की। शुरुआती पूछताछ में विजय गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उसने जुर्म कबूल कर लिया। जांच में सामने आया कि 13 अप्रैल की रात दोनों में चरित्र को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर विजय ने रामबती का सिर ज़मीन पर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी।

घटना के वक्त पति था गांव से बाहर, नाचा पार्टी में कर रहा था प्रस्तुति

मृतका के पति रामेश्वर साहू, जो कि लोक कला नाचा पार्टी में काम करता है, घटना के वक्त एक कार्यक्रम के सिलसिले में ग्राम अतामार गया हुआ था। 12 अप्रैल की रात उसे कॉल आया, लेकिन व्यस्तता के कारण वह फोन नहीं उठा सका। अगले दिन सुबह उसे बताया गया कि उसके घर कुछ अनहोनी हो गई है। जब वह घर पहुंचा तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।

पुलिस ने ऐसे सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

  • 14 अप्रैल की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की संदिग्ध मृत्यु हुई है और आसपास खून बिखरा पड़ा है

  • एफएसएल और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।

  • लगातार 6 दिन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार किया और हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया।

पत्नी पर शक बना खून की वजह: दूधवाले पर किया प्राणघातक हमला, और फिर….

आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल की गई तकनीक और मानसिकता से पुलिस भी हैरान

आरोपी विजय ने चरित्र पर शक के चलते अपनी ही बहू की जान ले ली। यह मामला बताता है कि कैसे घरेलू कलह और अविश्वास खूनी अंजाम तक पहुंच सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here