हत्या या हादसा: फैक्ट्री के पीछे मिला श्रमिक का शव, 36 घंटे से था लापता, इलाके में मचा हड़कंप…

44
हत्या या हादसा: फैक्ट्री के पीछे मिला श्रमिक का शव, 36 घंटे से था लापता, इलाके में मचा हड़कंप...

रायपुर। धरसींवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उरला औद्योगिक क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब हीरा ग्रुप की फैक्ट्री के पीछे रविवार शाम एक श्रमिक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान अमरूद निषाद पिता मोहन निषाद (निवासी – अछोली, शिशु मानस भवन के पास) के रूप में हुई है।

ड्यूटी पर गया, लेकिन वापस नहीं लौटा

परिजनों के मुताबिक अमरूद शनिवार सुबह रोज़ की तरह ड्यूटी पर फैक्ट्री गया था, लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार ने खुद उसकी तलाश शुरू की और उरला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

36 घंटे बाद मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

रविवार शाम फैक्ट्री बाउंड्री के पीछे शव मिलने की सूचना मिलते ही उरला पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

टीआई चंद्राकर का बयान

उरला थाना प्रभारी बीएल चंद्राकर ने जानकारी दी कि मृतक अमरूद निषाद शनिवार सुबह ड्यूटी पर निकला था और लगभग 36 घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ। मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

दिल दहला देने वाली वारदात: युवक ने टांगी और रॉड से किसान को उतारा मौत के घाट, आजीवन कारावास…

हत्या की आशंका या दुर्घटना?

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या किसी प्रकार की दुर्घटना। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। फैक्ट्री परिसर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here