छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने 19 वर्षीय बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। अफेयर का भांडा फूटने के बाद तीनों ने मिलकर पहले शराब पिलाई, फिर गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। लाश को खेत की झाड़ियों में छिपा दिया गया।
कौन था मृतक और क्या था मामला?
मृतक का नाम संजीव कुमार मांझी उर्फ संजू (36) है, जो उरझे गांव, मानपुर थाना क्षेत्र का निवासी था। पुलिस ने वारदात में शामिल पत्नी, उसका प्रेमी युगल कुमार कुंजाम (19) और उसके दोस्त धर्मेंद्र (24) को गिरफ्तार कर लिया है।
6 महीने से चल रहा था अफेयर, पति की हत्या की रची साजिश
संजीव की पत्नी का पिछले 6 महीने से युगल कुमार के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। जब संजीव को इस बारे में पता चला, तो वह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इससे तंग आकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
शराब पार्टी के बहाने बुलाया, फिर कर दी हत्या
-
13 अप्रैल की रात, संजीव की रिश्तेदारी में शादी थी।
-
इसी दौरान युगल और धर्मेंद्र ने संजीव को शराब पीने के बहाने बोगाटोला रोड स्थित पुल के पास बुलाया।
-
तीनों ने वहां शराब पी।
-
नशे में संजीव ने युगल को पत्नी से अफेयर के लिए गाली दी।
-
इसी दौरान गुस्से में आकर दोनों आरोपियों ने गमछे से उसका गला घोंट दिया।
लाश को खेत में छिपाया, अगले दिन हुई बरामद
हत्या के बाद आरोपियों ने संजीव की लाश को खेत की झाड़ियों में छिपा दिया, ताकि किसी को शक न हो।
14 अप्रैल को एक किसान को खेत में शव मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
प्रेम में अंधी प्रेमी के साथ रची साजिश: अपने ही मंगेतर का कराया अपहरण, फिर…. जाने पूरा मामला…
कैसे टूटा मामला और कब हुई गिरफ्तारी?
पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की, तो पत्नी और युगल के अफेयर का खुलासा हुआ।
थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान युगल ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब भी मामले की गहराई से जांच कर रही है।