विधवा भाभी से रेप, शादी और फिर धोखा: ‘देवर ने मेरे साथ…’ जाने पूरा मामला…

56
विधवा भाभी से रेप, शादी और फिर धोखा: 'देवर ने मेरे साथ...' जाने पूरा मामला...

ललितपुर, उत्तर प्रदेश। दिल दहला देने वाला मामला थाना पाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक विधवा महिला ने अपने देवर पर बलात्कार, धोखाधड़ी और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि देवर ने नजदीकियां बनाकर पहले शारीरिक शोषण किया, फिर जब वह गर्भवती हुई तो दिखावे के लिए शादी कर ली। बाद में आरोपी दूसरी शादी की तैयारी करते हुए फरार हो गया

पति की मौत और मुआवज़े के पैसे बने जाल

महिला के अनुसार, उसके पति की करंट लगने से मौत हो गई थी, जिसके बाद सरकार की ओर से उसे 5 लाख रुपए का मुआवज़ा मिला। मुआवज़े की रकम मिलने के बाद ही देवर उसकी जिंदगी में घुस आया और धीरे-धीरे नजदीकियां बनाकर शारीरिक शोषण करने लगा।

रेप के बाद बैंक अकाउंट से उड़ाए 5 लाख रुपए

महिला का आरोप है कि देवर ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए, और फिर उसके खाते से पूरे 5 लाख रुपए निकाल लिए। यह सब तब हुआ जब महिला पूरी तरह उस पर भरोसा कर चुकी थी।

गर्भवती होने के बाद देवर ने दिखावे की शादी की

महिला ने जब गर्भावस्था की बात परिवार को बताने की बात कही, तो देवर ने सभी के सामने शादी कर ली। लेकिन कुछ ही समय बाद उसका असली चेहरा सामने आने लगा। वह मारपीट करने लगा, और कहा कि यह शादी जबरदस्ती हुई है, वह किसी और से शादी करना चाहता है

दरिंदगी की हदें पार: देवर ने भाभी को दवा मिलाकर लस्सी पिलाई, फिर हवस की प्यास बुझाने होटल में…

शराब के नशे में किया कबूलनामा और फिर फरार

महिला ने बताया कि एक दिन शराब के नशे में देवर ने कबूल किया कि वह दूसरी लड़की से शादी करेगा। जब महिला ने विरोध किया, तो उसने मारपीट की और घर से फरार हो गया। पीड़िता ने पाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here