अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। एक बार फिर यूपी पुलिस की छवि पर दाग लगा है। हरदुआगंज थाने में एक महिला की मदद करने के बदले दरोगा ने उससे शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रख दी। पीड़िता ने बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
‘रिश्ता बनाओ तभी मदद करूंगा’ – दरोगा दिनेश कुमार
महिला ने बताया कि उसका पति कई दिनों से लापता है, जिसके लिए वह थाने में मदद मांगने पहुंची थी। जब उसने अपनी बात दरोगा दिनेश कुमार से कही, तो दरोगा ने बेहद शर्मनाक मांग रख दी – कहा कि अगर वह मदद चाहती है, तो उसे शारीरिक संबंध बनाना होगा।
महिला ने किया ऑडियो रिकॉर्ड, वायरल होते ही मचा बवाल
इस घृणित बातचीत का ऑडियो महिला ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और जब उसे इंसाफ नहीं मिला, तो उसने वह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह ऑडियो वायरल होते ही प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
राज्यपाल को पत्र, मांगी इच्छा मृत्यु
पीड़िता ने न्याय न मिलने से दुखी होकर राज्यपाल को पत्र लिखा है और इच्छा मृत्यु की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ अतरौली को जांच सौंपी गई है, लेकिन अभी तक आरोपी दरोगा के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है।
आवास योजना का झांसा देकर पूर्व पार्षद ने किया महिला का कई बार शारीरिक शोषण, फिर जबरन कराया गर्भपात…
महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना न सिर्फ महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है, बल्कि पुलिस व्यवस्था की मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर भी पेश करती है। एक पीड़िता जब मदद के लिए थाने जाती है, और बदले में इज्जत की कीमत चुकाने की बात सुनती है, तो यह सिस्टम की विफलता का सबसे कड़वा उदाहरण बन जाता है।