ED की बड़ी कार्रवाई: CGPSC भर्ती घोटाले की जांच में महिला IAS अधिकारी रडार पर, करोड़ों की लेन-देन…

35
ED की बड़ी कार्रवाई: CGPSC भर्ती घोटाले की जांच में महिला IAS अधिकारी रडार पर, करोड़ों की लेन-देन...

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की भर्ती परीक्षा में हुए कथित घोटाले की परतें अब और खुलने लगी हैं। इस हाई-प्रोफाइल घोटाले की जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी एंट्री ले ली है। इससे पहले मामले की जांच पहले से ही पुलिस, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) कर रही थी।

मनी लॉन्ड्रिंग के मिले सबूत, ECIR दर्ज

CBI की प्रारंभिक जांच में मनी लॉन्ड्रिंग के पुख्ता प्रमाण सामने आने के बाद ED ने इस मामले में ईसीआईआर (ECIR) दर्ज किया है। अब ED इस पूरे घोटाले के फाइनेंशियल ट्रेल की गहराई से जांच कर रही है।

महिला IAS अफसर और पति रडार पर

CBI की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बारनवापारा के एक आलीशान रिसॉर्ट में चयनित अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले 5 दिन की विशेष ट्रेनिंग दी गई थी। यह रिसॉर्ट स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक महिला IAS अधिकारी के पति का बताया जा रहा है। अब ED इस अफसर दंपति को समन भेजने की तैयारी में है।

हवाला के जरिए करोड़ों की लेन-देन, दिल्ली-कोलकाता कनेक्शन

ED की जांच का फोकस इस बात पर है कि अभ्यर्थियों के परिवारों ने परीक्षा पास कराने के लिए हवाला नेटवर्क के माध्यम से भारी रकम चुकाई थी। यह पैसा अफसरों और नेताओं तक पहुंचा, जिसकी जांच अब दिल्ली और कोलकाता तक की जा रही है।

CG BREAKING: तेंदूपत्ता बोनस घोटाला – निलंबित DFO 3 दिन की रिमांड पर, ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई जारी…..

CGPSC घोटाले की जांच में सियासी हलचल

जांच एजेंसियों की सक्रियता से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। सूत्रों का दावा है कि कई प्रभावशाली नेताओं और अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है, जिनसे जल्द ही पूछताछ की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here