मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें एक पिता ने अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि आरोपी पिता को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया और मामले का खुलासा किया।
पिता ने दी हत्या की सूचना, निकला खुद हत्यारा
घटना ग्राम कंचनपुर, थाना पथरिया की है। बुधवार रात लगभग 11 बजे शिवचरण श्रीवास नामक व्यक्ति ने गांव के कोटवार को सूचना दी कि उसका बेटा भोला श्रीवास (25 वर्ष) घर के आंगन में खून से लथपथ पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले इसे किसी अज्ञात हमलावर की करतूत माना।
जांच में खुला राज: पिता और चाचा ने मिलकर की हत्या
पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पता चला कि मृतक भोला का अपने पिता से अक्सर झगड़ा होता था। घटना वाले दिन भी वह नशे में घर आया और पिता से बहस करने लगा। इसी दौरान गुस्से में पिता ने बांस की लाठी से वार किया, जिससे मौके पर ही भोला की मौत हो गई।
सबूत मिटाने की कोशिश: चाचा ने छुपाया हत्या का हथियार
हत्या के बाद भोला के चाचा राजेंद्र श्रीवास ने डंडे को छिपाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है।
सनसनीखेज वारदात: सड़क किनारे खून से लथपथ मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप…
गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, केस दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238(ख), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।