बैठक से पहले बवाल | 👩⚖️ महिला पार्षदों में तनातनी | 🛑 विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
धमतरी। धमतरी नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक से पहले ही माहौल तनावपूर्ण हो गया। कांग्रेस पार्षदों ने महापौर के खिलाफ तख्तियां लेकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। इसी दौरान दो महिला पार्षद आपस में भिड़ गईं, जिससे सभा कक्ष में भारी गहमागहमी फैल गई।
बुलडोजर कार्रवाई पर विपक्ष का हंगामा
विपक्षी पार्षद एक आदिवासी परिवार के घर पर बुलडोजर चलाए जाने की कार्रवाई को लेकर आक्रोशित हैं। उनका आरोप है कि बिना उचित प्रक्रिया के गरीब परिवार को उजाड़ा गया, जिसे लेकर वह निगम में जवाब मांग रहे हैं।
तीन महीने बाद पहली सामान्य सभा
आज हो रही सामान्य सभा की बैठक, नई टीम के गठन के बाद पहली बैठक है। इसमें पक्ष, विपक्ष और निर्दलीय पार्षदों ने कुल 39 सवाल लगाए हैं, जिनके उत्तर देने के लिए 1 घंटे का समय निर्धारित है। संबंधित विभागों के एमआईसी सदस्य प्रश्नों के उत्तर देंगे।
विकास कार्यों पर 41 करोड़ की चर्चा
बैठक में 8 एजेंडा शामिल किए गए हैं, जिनमें से 5 एजेंडा में ₹41 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी। इसमें सड़कों, जल व्यवस्था, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रस्ताव शामिल हैं।
ED की बड़ी कार्रवाई: CGPSC भर्ती घोटाले की जांच में महिला IAS अधिकारी रडार पर, करोड़ों की लेन-देन…
निगम की कार्यवाही के दौरान बढ़ा तनाव
महिला पार्षदों की आपसी हाथापाई ने निगम की गरिमा को ठेस पहुंचाई। स्थानीय लोग और मीडिया भी इस हंगामे के गवाह बने। इससे पहले कभी ऐसी स्थिति देखने को नहीं मिली थी।