राजनांदगांव जिले के पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर अफसरों के तबादले किए गए हैं। थाना प्रभारी (TI), सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) को एक जगह से दूसरी जगह पदस्थ किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट
इस तबादला आदेश को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जारी किया है। उन्होंने 7 निरीक्षकों, 7 सब इंस्पेक्टर और 2 सहायक उपनिरीक्षकों के नाम ट्रांसफर लिस्ट में शामिल किए हैं।
जानिए किसे कहां किया गया ट्रांसफर
ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उन्हें तुरंत नई पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बदलाव का उद्देश्य विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना है।