Teacher Suspend News: परीक्षा में गंभीर लापरवाही पर तीन लेक्चरर को सस्पेंड, लीक हुआ पेपर… देखें DPI का आदेश…

34
Teacher Suspend News: परीक्षा में गंभीर लापरवाही पर तीन लेक्चरर को सस्पेंड, लीक हुआ पेपर... देखें DPI का आदेश...

Teacher Suspend News: 4 अप्रैल को ओपन स्कूल की परीक्षा के दौरान गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लाक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहर्सी में एक बड़ी लापरवाहाी सामने आई। केंद्राध्यक्ष व अन्य जिम्मेदार शिक्षकों की लापरवाही के चलते 12 वीं गृह विज्ञान का पेपर समय से पहले लीक हो गया। केंद्राध्यक्ष व संबंधित जिम्मेदार शिक्षकों ने 10 वीं गृह विज्ञान की जगह 12 वीं गृह विज्ञान का पेपर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में दे दिया।

चूक की जानकारी मिलने के बाद परीक्षार्थियों से 12 वीं का पेपर लेकर 10 वीं गृह विज्ञान का पेपर दिया गया। इस चूक के चलते डीपीआई ने केन्द्राध्यक्ष नारायण सिंह चन्द्राकर, व्याख्याता, शास.उ.मा.वि., टेका, वि.खं. फिंगेश्वर. सहायक केन्द्राध्यक्ष लसी राम यादव, व्याख्याता (एल.बी.), शास.उ.मा.वि., लोहरसी, वि.खं. फिंगेश्वर एवं . जिला प्रतिनिधि आब्जर्वर-नीतू शाह, व्याख्याता, शास हाईस्कूल, तर्रीघाट, वि.खं. फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

डीपीआई ने जारी पत्र में लिखा है कि छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) के अन्तर्गत केन्द्राध्यक्ष नारायण सिंह चन्द्राकर, व्याख्याता, शास.उ.मा.वि., टेका, वि.खं. फिंगेश्वर . सहायक केन्द्राध्यक्ष लसी राम यादव, व्याख्याता (एल.बी.), शास.उ.मा.वि., लोहरसी, वि.खं. फिंगेश्वर एवं जिला प्रतिनिधि आब्जर्वर- नीतू शाह, व्याख्याता, शास. हाईस्कूल, तर्रीघाट, वि.खं. फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए, इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला गरियाबंद नियत किया जाता है।

निलंबन अवधि में संबंधित कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। कार्यालय कलेक्टर (शिक्षा विभाग), जिला गरियाबंद ने पेपर लीक होने के संबंध में डीपीआई को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी थी।

डीपीआई ने अपने पत्र में कलेक्टर द्वारा दी गई जानकारी का हवाला देते हुए लिखा है कि कलेक्टर के पत्र क्रमांक/1832/ओपन परीक्षा/ 10वीं, 12वीं/केन्द्राध्यक्ष/2025, 04.04.2025 के अनुसार छग राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल मुख्य परीक्षा-2025 के अंतर्गत परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोहर्सी, वि.खं. फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद में 04.04.2025 को कक्षा 12वीं विषय गृहविज्ञान की परीक्षा आयोजित थी ।

प्रश्न पत्रों का मिलान किए बगैर ही परीक्षार्थियों को बांट दी 12वीं गृह विज्ञान का प्रश्न पत्र

केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष के द्वारा थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद में जमा प्रश्न पत्रों में से बिना मिलान किये कक्षा 12वीं विषय गृह विज्ञान के प्रश्न पत्रों के स्थान पर कक्षा 10 वीं विषय गृह विज्ञान के प्रश्न पत्रों को परीक्षा केन्द्र में लाकर, परीक्षार्थियों को वितरीत कर, परीक्षा प्रांरभ किया गया।

उक्त त्रुटि की जानकारी होने पर केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष के द्वारा सभी परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्र वापस लेकर थाने में जमा किया गया एवं कक्षा 12वीं विषय गृह विज्ञान के प्रश्न पत्रों को लाकर पुनः वितरित किया गया और परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने हेतु अतिरिक्त समय दिया गया।

एक्शन में लोक शिक्षण संचालनालय: अधिकारी-कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, दो दिन में मांगी रिपोर्ट…

केंद्राध्यक्ष व जिम्मेदार शिक्षकों ने बरती लापरवाही

केन्द्राध्यक्ष की पुस्तिका एवं निर्देशों में स्पष्ट उल्लेख है कि प्रश्न पत्रों की गोपनीयता तथा वितरण में सावधानीपूर्वक कार्य किया जाना है, लेकिन संबंधित कर्मचारियों द्वारा छ.ग. राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा में उक्त निर्देश का पालन नहीं किया गया है।

परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण एवं गोपर्नीय कार्य में की गई उक्त गंभीर लापरवाही के लिये केन्द्राध्यक्ष नारायण सिंह चन्द्राकर, व्याख्याता, शास.उ.मा.वि., टेका, वि.खं. फिंगेश्वर सहायक केन्द्राध्यक्ष तुलसी राम यादव, व्याख्याता, शास.उ.मा.वि., लोहरसी, वि.खं. फिंगेश्वर एवं जिला प्रतिनिधि आब्जर्वर नीतू शाह, व्याख्याता, शास. हाईस्कूल, तरीघाट, वि.खं. फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये हैं। संबंधित कर्मचारियों का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं अक्षमता का प्रतीक है, जो छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here