सुबह की सैर बनी मौत का सफर: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की दर्दनाक मौत, पोल से टकराई कार…

50
सुबह की सैर बनी मौत का सफर: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की दर्दनाक मौत, पोल से टकराई कार...

भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4 बजे दोनों कार में घूमने निकले थे, तभी उनकी तेज रफ्तार कार पोल से टकरा गई, जिससे मौके पर ही दोनों की जान चली गई।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

पुलिस के अनुसार, हादसा अवंतीबाई चौक से कुरुद रोड की ओर मुड़ते वक्त हुआ। तेज रफ्तार के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क के बीच लगे पोल से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

मृतकों की पहचान हुई

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान आलोक साहू (28 वर्ष) निवासी नंदिनी रोड छावनी और पूजा प्रसाद (27 वर्ष) निवासी भिलाई नगर के रूप में हुई है। आलोक कार चला रहा था और पूजा उसके साथ बैठी थी। दोनों कुरुद से मॉल रोड की ओर जा रहे थे।

भयानक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार बनी काल, जन्मदिन से लौट रहे पिता-पुत्र और पड़ोसी की दर्दनाक मौत…

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को मर्चुरी में भिजवाया। आज दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दुर्घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि हादसे के बाद कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह मान रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here