देश के खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के प्रमुख तपन डेका आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बीजापुर जिले के कुर्रेगुटा पहाड़ी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान जारी है।
ऑपरेशन में शामिल हैं 3 राज्यों के 10 हजार से ज्यादा जवान
बीजापुर के जंगलों में पिछले 8 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चल रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना के जवान हिस्सा ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, करीब 1500 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से घेर लिया है। इस ऑपरेशन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों सतर्क हैं।
गुप्त हाईलेवल मीटिंग की अटकलें तेज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईबी चीफ तपन डेका रायपुर में खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ एक गुप्त बैठक करने वाले हैं। हालांकि इस बैठक की कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है, लेकिन इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में IFS अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले, कई जिलों के बदले गए DFO, देखें पूरी लिस्ट…
आतंकी हमले के अलर्ट के बीच सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव मोड में
हाल के दिनों में देश के कुछ हिस्सों में आतंकी हमलों की आशंका के चलते केंद्रीय एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। ऐसे में नक्सल ऑपरेशन के केंद्र बीजापुर में खुफिया प्रमुख की मौजूदगी इस पूरे मिशन की गंभीरता और रणनीतिक प्लानिंग को दर्शाती है।