छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट देने की चाहत में अपराध का रास्ता चुन लिया। उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अंग्रेजी शराब दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
CCTV और मुखबिर की सूचना से हुआ खुलासा
घटना 22 अप्रैल की रात तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित एक अंग्रेजी प्रीमियम शॉप की है, जहां चोरों ने टिन शेड और फॉल्स सीलिंग तोड़कर दुकान में घुसकर 97,800 रुपये नकद चोरी किए।
थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार के नेतृत्व में गठित टीम ने CCTV फुटेज की जांच की और मुखबिर की सूचना पर पुराने बस स्टैंड के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने कबूला जुर्म: शराब पीकर चोरी, फिर पैसे से पार्टी और गिफ्ट
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं –
-
संजू बेरिया (20)
-
धरपोंगा चतुरबेदानी (20)
-
अजित कुमार राजवाड़े उर्फ गोलू (27)
पूछताछ में मुख्य आरोपी संजू ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका को मोबाइल देना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उसने दोस्तों संग मिलकर चोरी की योजना बनाई। चोरी के बाद पैसों को आपस में बांटा गया, शराब पार्टी हुई और मोबाइल खरीदा गया।
पुलिस ने मोबाइल किया जब्त, सभी आरोपी जेल भेजे गए
पुलिस ने चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।