“भारत 24 से 36 घंटे में करेगा हमला”: आधी रात को पाकिस्तान में मचा हड़कंप, सूचना मंत्री ने दी प्रेस कॉन्फ्रेंस…

41
"भारत 24 से 36 घंटे में करेगा हमला": आधी रात को पाकिस्तान में मचा हड़कंप, सूचना मंत्री ने दी प्रेस कॉन्फ्रेंस...

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार (Attaullah Tarar) ने आधी रात 1:30 बजे आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह चेतावनी विश्वसनीय खुफिया सूत्रों से मिली है।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने दी खुली छूट, पाकिस्तान में दहशत

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय जवान शहीद हुए थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ रुख कड़ा कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को सेना को आतंक के खिलाफ खुली छूट देते हुए कहा था कि:

“हर आतंकी और उनके मददगारों को सज़ा दी जाएगी, चाहे वो कहीं भी छुपे हों।”

तरार की गीदड़भभकी: “हर आक्रामकता का देंगे जवाब”

तरार ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि:

  • पाकिस्तान किसी भी प्रकार की सैन्य कार्रवाई का “निर्णायक जवाब” देगा।

  • पाकिस्तान खुद भी आतंकवाद का शिकार रहा है और इसकी पीड़ा को समझता है।

  • उन्होंने एक “तटस्थ जांच आयोग” की भी पेशकश की।

  • साथ ही, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्थिति की गंभीरता को समझने की अपील की।

छत्तीसगढ़ पहुंचे देश के खुफिया प्रमुख तपन डेका, नक्सल ऑपरेशन के बीच आला अधिकारियों के साथ करेंगे गुप्त बैठक…

भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ाया

भारत ने केवल सैन्य स्तर पर नहीं, बल्कि कूटनीतिक मोर्चे पर भी पाकिस्तान पर कार्रवाई शुरू कर दी है:

  • सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है।

  • अटारी-वाघा बॉर्डर को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

  • पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती की जा रही है।

https://x.com/TararAttaullah/status/1917332896110555500?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1917332896110555500%7Ctwgr%5Eb07977982f1905860001ddfdd6cb292b42d34f96%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fpahalgam-terror-attack-pakistan-information-minister-ataullah-tarar-said-india-will-attack-in-24-to-36-hours%2F

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here