रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के संविदा चिकित्सकों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। राज्य शासन ने संविदा पर कार्यरत डॉक्टरों के वेतन में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।
संविदा डॉक्टरों को मिलेगा अब बेहतर वेतन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे संविदा चिकित्सकों को अब राहत मिली है। इस फैसले से राज्यभर के सैकड़ों डॉक्टरों को लाभ मिलेगा।
आदेश जारी, जल्द होगा प्रभाव
राज्य सरकार ने यह फैसला स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और डॉक्टरों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से लिया है। आदेश के लागू होते ही संविदा चिकित्सकों को बढ़ा हुआ वेतन मिलने लगेगा।