CG BREAKING: जंगल में दंतैल हाथी का हमला, ग्रामीण की दर्दनाक मौत…

112
CG BREAKING: जंगल में दंतैल हाथी का हमला, ग्रामीण की दर्दनाक मौत...

मरवाही (छत्तीसगढ़) – मरवाही वन परिक्षेत्र के माड़ाकोट जंगल में गुरुवार शाम एक आक्रामक दंतैल हाथी ने हमला कर एक ग्रामीण की मौके पर ही जान ले ली। मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामप्रसाद साय के रूप में हुई है, जो पंडरीपानी गांव के निवासी थे।

जंगल में टकराया था हाथी, साथियों ने भागकर बचाई जान

रामप्रसाद अपने दो साथियों के साथ लकड़ी व जंगल की अन्य सामग्री लेने जंगल गए थे। उसी दौरान उनका सामना कोरिया वनमंडल से भटके एक अकेले हाथी से हो गया। तीनों ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन पहाड़ी चढ़ाई में रामप्रसाद पीछे रह गए, और हाथी ने उन पर हमला कर दिया।

सूंड से पटक कर ली जान, मौके पर हुई मौत

गवाहों के अनुसार, हाथी ने रामप्रसाद को सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस भयावह हमले में बाकी दोनों साथियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई।

वन विभाग मौके पर पहुंचा, जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। विभाग ने बताया कि यह हाथी काफी दिनों से मरवाही क्षेत्र में अकेला घूम रहा था और इसी वजह से वह आक्रामक हो गया है।

CG BREAKING: दिल दहला देने वाला मर्डर केस ! प्रेमी संग मिलकर की मंगेतर की हत्या, शव को दफनाया – पुलिस ने कब्र से निकाली लाश फिर….

ग्रामीणों में दहशत, सतर्कता की अपील

घटना के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल है। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी कारण जंगल की ओर न जाएं और वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here