धमतरी (छत्तीसगढ़) – सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम टांगापानी के पास जंगल में एक पेड़ से लटकी युवक और युवती की सड़ी-गली लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। यह शव करीब 3-4 दिन पुराने बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच जारी है।
जंगल से आई तेज दुर्गंध, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण टांगापानी गांव से 4 किमी दूर जंगल की ओर गए और वहां से आती तेज दुर्गंध ने उनका ध्यान खींचा। जब वे पास पहुंचे तो देखा कि एक ही पेड़ की डाल से युवक और युवती की लाशें लटकी हुई हैं। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
शवों की हालत बेहद खराब, अब तक नहीं हुई पहचान
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को पेड़ से नीचे उतारा और पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दोनों शव सड़-गल चुके हैं, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि मौत को कई दिन हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार, युवती की उम्र लगभग 20-25 और युवक की उम्र 25-28 वर्ष के बीच हो सकती है।
स्कार्फ से लगाई गई फांसी, प्रेम-प्रसंग की आशंका
प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि दोनों ने स्कार्फ का उपयोग कर एक ही पेड़ की डाल से फांसी लगाई है। सिहावा थाना प्रभारी ने इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला मानते हुए संभावित आत्महत्या की बात कही है, लेकिन अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है।
पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा, जनता से मदद की अपील
शवों की स्थिति को देखते हुए पहचान कर पाना बेहद कठिन हो गया है। पुलिस ने आसपास के थानों में फोटो और वीडियो भेजकर, साथ ही सोशल मीडिया पर साझा कर लापता लोगों से मिलान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि किसी को संदिग्ध पहचान का अंदेशा हो, तो सिहावा थाना से संपर्क करने की अपील की गई है।