CBI छापेमारी में बड़ा खुलासा: रेलवे के चीफ इंजीनियर के पास मिले 70 लाख नकद, 1 किलो सोना, फैक्ट्री और…

44
CBI छापेमारी में बड़ा खुलासा: रेलवे के चीफ इंजीनियर के पास मिले 70 लाख नकद, 1 किलो सोना, फैक्ट्री और...

बिलासपुर। रेलवे में भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के खिलाफ चल रही जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 32 लाख की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार इंजीनियर के ठिकानों पर सीबीआई ने रांची, बिलासपुर और दिल्ली में छापेमारी की।

छापे में मिला 70 लाख कैश और 1 किलो सोना

सीबीआई की रेड में विशाल आनंद के ठिकानों से लगभग 70 लाख रुपए नकद और एक किलो सोना बरामद किया गया है। इसके अलावा, रांची में ज्वेलरी शॉप, डायमंड शोरूम, रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान, फ्लैट्स और एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दस्तावेज भी मिले हैं। वहीं बेगूसराय में फैक्ट्री की भी जानकारी मिली है, जिसे कथित रूप से भ्रष्ट कमाई से तैयार किया गया है।

400 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट में रिश्वत की मांग

बिलासपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने के 400 करोड़ के प्रोजेक्ट में विशाल आनंद ने झाझरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी से रिश्वत की मांग की थी। 21 अप्रैल को विशाल आनंद ने बिलासपुर में कंपनी डायरेक्टर सुशील झाझरिया से मुलाकात कर डील फाइनल की थी। इसके बाद 25 अप्रैल को रांची में उनके भाई कुणाल आनंद को 32 लाख की रिश्वत सौंपते वक्त CBI ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

CBI कर रही संपत्तियों और ठेकों की गहराई से जांच

CBI अब विशाल आनंद और उनके रिश्तेदारों की संपत्तियों की जांच कर रही है। साथ ही झाझरिया कंस्ट्रक्शन को मिले रेलवे के करोड़ों के ठेकों में संभावित अनियमितताओं की भी जांच जारी है। छापे के दौरान झाझरिया कंपनी के कार्यालय से भी कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

CG NEWS: रिश्वत लेते वीडियो वायरल, पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी – जानिए पूरा मामला….

अब तक की कार्रवाई में क्या-क्या मिला?

  • ₹70 लाख नकद

  • 1 किलो सोना

  • ज्वेलरी शॉप और डायमंड शोरूम

  • शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और फ्लैट्स के दस्तावेज

  • बेगूसराय में फैक्ट्री

  • रिश्वत की रकम देते हुए CBI ने इंजीनियर के भाई को रंगे हाथ पकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here