11 साल के छात्र का यौन शोषण: ट्यूशन टीचर ने घर से भगाया, बनाया शारीरिक संबंध, जानिए पूरा मामला…

44
11 साल के छात्र का यौन शोषण: ट्यूशन टीचर ने घर से भगाया, बनाया शारीरिक संबंध, जानिए पूरा मामला...

गुजरात के सूरत शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 23 वर्षीय महिला ट्यूशन टीचर पर 11 साल के नाबालिग छात्र के अपहरण और यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। महिला आरोपी को पुलिस ने POCSO एक्ट और IPC की धारा 127 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा, राजस्थान बॉर्डर से दोनों गिरफ्तार

पीड़ित के परिजनों ने 25 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा लापता है। सोसायटी के सीसीटीवी में छात्र को टीचर के साथ जाते देखा गया। पुलिस ने जांच तेज की और दोनों को गुजरात-राजस्थान सीमा के पास शामलाजी से तीन दिन बाद बरामद किया।

जयपुर तक की गई थी लंबी यात्रा, होटल में रुके थे दोनों

पुलिस जांच में सामने आया कि टीचर वडोदरा, अहमदाबाद, दिल्ली और जयपुर होते हुए छात्र को लेकर घूमती रही। जयपुर में दोनों ने होटल में दो रातें बिताईं। तीन दिनों में उन्होंने करीब 2000 किलोमीटर की यात्रा की थी और जब सूरत लौट रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

पूछताछ में टीचर ने स्वीकारा शारीरिक संबंध

सूरत के DCP भगीरथसिंह गढ़वी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी महिला ने नाबालिग छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूल की है। इसके बाद POCSO एक्ट और अपहरण की धाराएं जोड़कर मामला दर्ज किया गया है। दोनों की मेडिकल जांच कराई जा रही है।

CG NEWS: जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवक-युवती की सड़ी-गली लाश, प्रेम-प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या की आशंका, जाने क्या है पूरा मामला…

छात्र पर घरेलू दबाव, टीचर पर शादी का तनाव बना भागने की वजह

टीचर ने बताया कि छात्र को घर में पढ़ाई को लेकर डांट पड़ती थी और उसे शादी का पारिवारिक दबाव झेलना पड़ रहा था। इसी मानसिक दबाव में दोनों ने घर से भागने का फैसला लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here