मोहब्बत या पागलपन? OYO रूम में 9वीं की छात्रा और टीचर की लाश मिली, कोचिंग से शुरू हुई मोहब्बत, फिर…

35
मोहब्बत या पागलपन? OYO रूम में 9वीं की छात्रा और टीचर की लाश मिली, कोचिंग से शुरू हुई मोहब्बत, फिर...

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ओयो होटल के कमरे में 9वीं की छात्रा (14) और उसके टीचर (24) का शव बरामद हुआ है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है।

कोचिंग से शुरू हुई मोहब्बत, बना मौत का कारण

छात्रा उसी स्कूल में पढ़ती थी जहां आरोपी चंद्रभान पढ़ाता था।
स्कूल के बाद वह चंद्रभान के घर कोचिंग पढ़ने जाती थी, इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन ओयो होटल पहुंच गई।

कौन था चंद्रभान और कहां की थी छात्रा?

  • चंद्रभान, उम्र 24, ज्वालाजीपुरम निवासी

  • छात्रा, उम्र 14, बन्नादेवी इलाके की रहने वाली

  • दोनों का शव रॉयल रेस्पाइट ओयो होटल के कमरे में मिला

  • खुलासा तब हुआ जब चंद्रभान का दोस्त मिलने होटल पहुंचा

भरोसे के रिश्ते को किया शर्मसार

इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है।
यूजर्स सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं –

शिक्षक का रिश्ता विश्वास का होता है, इसे कलंकित नहीं किया जाना चाहिए।
दूसरे ने लिखा –
अब कोई रिश्ता पवित्र नहीं बचा, बच्चों की संगति और मानसिक स्थिति पर ध्यान देना जरूरी है।

11 साल के छात्र का यौन शोषण: ट्यूशन टीचर ने घर से भगाया, बनाया शारीरिक संबंध, जानिए पूरा मामला…

क्या हो सकती है जांच की दिशा?

  • पुलिस होटल सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डाटा और होटल रजिस्टर खंगाल रही है

  • परिवारों से पूछताछ कर दोनों के संबंधों की गहराई समझने की कोशिश

  • जांच के बाद अन्य संभावित दोषियों पर भी कार्रवाई हो सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here