CG BREAKING: रहस्यमयी मौत! एक ही फंदे पर लटके मिले युवक और युवती के शव, गांव में सनसनी – पुलिस कर रही गहराई से जांच…

38
CG BREAKING: रहस्यमयी मौत! एक ही फंदे पर लटके मिले युवक और युवती के शव, गांव में सनसनी – पुलिस कर रही गहराई से जांच...

बेमेतरा के चटवा गांव में पेड़ से लटके मिले दो शव

बेमेतरा | जिले के बेरला थाना क्षेत्र के चटवा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। धरसींवा निवासी रामजी साहू (50) और 19 वर्षीय युवती के शव एक ही पेड़ पर एक ही फंदे से लटके हुए मिले। इस रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है

मृतक और मृतिका के बीच था पुराना परिचय

पुलिस जानकारी के अनुसार, रामजी साहू धरसींवा के कूंरा गांव में गिफ्ट सेंटर चलाता था। मृतिका भी पिछले कुछ वर्षों से उसी दुकान में काम कर रही थी। रामजी की पत्नी एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।

जेसीबी की मदद से शव उतारे गए, पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पर बेरला थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की सहायता से शवों को पेड़ से नीचे उतारा गया। मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

3 मई से थे लापता, 4 मई को निकाले थे पैसे

पुलिस जांच में सामने आया है कि रामजी साहू और युवती 3 मई को घर से निकले थे। 4 मई को धमधा में पेटीएम से पैसे निकालते हुए दोनों को देखा गया था। उन्होंने एक नई साइकिल भी खरीदी थी, जिसके बाद से दोनों लापता थे।

आत्महत्या या साजिश? पुलिस के लिए बना रहस्य

प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिलने और घटना के परिस्थितिजन्य साक्ष्य इसे रहस्यमयी बना रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज़ कर दी है।

सरकारी अस्पताल में घोर लापरवाही: मरीज को चढ़ा दी गई एक्सपायरी ग्लूकोज की बॉटल…

गांव में पसरा मातम, लोग कर रहे चर्चा

घटना के बाद पूरे चटवा और कूंरा गांव में शोक और हैरानी का माहौल है। लोग इस घटना को लेकर अनेक तरह के कयास लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here