मुस्लिम युवती की इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा बवाल, देशद्रोह के आरोप में कार्रवाई की मांग…

274
मुस्लिम युवती की इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा बवाल, देशद्रोह के आरोप में कार्रवाई की मांग...

रायपुर की लूजिना खान नामक युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक विवादित पोस्ट साझा किया। उसने लिखा कि पाकिस्तान स्थित आतंकियों पर हमला सिर्फ वाह-वाही पाने के लिए किया गया और इसमें मासूम बच्चों की हत्या हुई। उसने भारतीय सैनिकों को हीरो मानने से इनकार कर दिया।

हिंदू संगठनों में आक्रोश, युवती पर देशद्रोह का आरोप

इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने इसे देशविरोधी बताया। संगठनों ने युवती पर देशद्रोह का केस दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है। विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन की भी खबरें हैं।

लूजिना खान ने मांगी माफी

बवाल बढ़ने के बाद लूजिना ने एक और पोस्ट में माफी मांगी और कहा कि उसका मकसद किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था। हालांकि उसकी माफी को लेकर लोग दो खेमों में बंट गए हैं—कुछ इसे पर्याप्त मान रहे हैं जबकि अन्य सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पाकिस्तान की साइबर साजिश: एयर स्ट्राइक के बाद भारत पर साइबर अटैक की कोशिशें तेज, इन बातों का रखें ख़ास ख्याल….

वायरल पोस्ट में क्या लिखा गया था?

पोस्ट में लूजिना ने लिखा:

“पहलगाम अटैक निंदनीय था, पर आतंकवादी आपके देश में घुसे कैसे? आप चूक गए। आपने टूरिस्ट पर हमला करने वालों की बजाय रैंडम जगहों पर अटैक कर मासूमों को मारा… बच्चों, महिलाओं और बूढ़ों को। यह कौन सा इंसाफ है? ऐसी कार्रवाई को हम हीरोइज्म नहीं मानते।”

पुलिस जांच में जुटी, साइबर सेल कर रहा निगरानी

मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर पुलिस और साइबर सेल ने पोस्ट की वेरिफिकेशन शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है और जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here