भारत-पाक तनाव के बीच छत्तीसगढ़ हाई अलर्ट पर, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, सिमी कनेक्शन से बढ़ा खतरा…

43
भारत-पाक तनाव के बीच छत्तीसगढ़ हाई अलर्ट पर, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, सिमी कनेक्शन से बढ़ा खतरा...

छत्तीसगढ़ में बढ़ा सुरक्षा अलर्ट, सभी जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य के डीजीपी अरुण देव गौतम ने प्रदेशभर की पुलिस यूनिट्स को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी पुलिस अधिकारी और जवान मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे, और सभी की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती हैं।

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर कड़ी निगरानी

सुरक्षा के लिहाज से रायपुर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और यहां तक कि मध्यप्रदेश के राजा भोज एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के बाहरी इलाके में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है, और हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच हो रही है।

छत्तीसगढ़ में सिमी नेटवर्क की पुरानी सक्रियता से सुरक्षा एजेंसियों में चिंता

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्टूडेंट्स ऑफ इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) का नेटवर्क पहले से मौजूद रहा है। ऐसे में जब भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा है, तो सिमी की संभावित गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में चिंता का माहौल है।

2013 में सिमी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तारियां

नवंबर 2013 में छत्तीसगढ़ एटीएस ने सिमी के स्लीपर सेल का भंडाफोड़ किया था। इसमें रायपुर से 17 सिमी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई थी, जिनमें संगठन का राज्य प्रमुख उमेर सिद्दीकी और एक नाबालिग शामिल था। इसी नेटवर्क से जुड़े शेख मुजीब ने देशभर में हुए धमाकों के लिए रायपुर से विस्फोटकों की सप्लाई की थी।

पुलिस में बड़ी कार्रवाई: वारंट तामीली में लापरवाही पर 1 महिला आरक्षक समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित…

सिमी से जुड़े कई सदस्य पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार

  • 12 अक्टूबर 2019 – सिमी सदस्य अजहर गिरफ्तार

  • 3 साल पहले – सदस्य श्रवण गिरफ्तार
    इन गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट होता है कि रायपुर और आस-पास के क्षेत्र सिमी की गतिविधियों का केंद्र रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here