जगदलपुर (बस्तर)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शिक्षकों की लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल समय में शराब पीकर आने, बिना सूचना के अनुपस्थित रहने, और शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही के चलते 5 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के प्रमुख कारण
1️⃣ गौतम कुमार वर्मा – प्राथमिक शाला कहच्छेनार
-
बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित
-
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत दोषी
-
मुख्यालय: खंड शिक्षा अधिकारी, लोहण्डीगुड़ा
2️⃣ मोसू राम – प्राथमिक शाला छोटेमुरमा
-
शाला समय में शराब पीकर स्कूल आना
-
नशे की हालत में रहना और समय पूर्व विद्यालय बंद करना
-
मुख्यालय: खंड शिक्षा अधिकारी, जगदलपुर
3️⃣ राजकिशोर आचार्य – प्राथमिक शाला बाजारपारा करंजी
-
अनधिकृत अनुपस्थिति
-
मुख्यालय: खंड शिक्षा अधिकारी, तोकापाल
4️⃣ प्रेमनाथ कश्यप – प्राथमिक शाला आमादुला
-
शराब पीकर स्कूल आना, छात्रों को न पढ़ाना
-
अनियमित उपस्थिति
-
मुख्यालय: खंड शिक्षा अधिकारी, दरभा
5️⃣ दीपक कुमार ध्रुव – प्राथमिक शाला मिचनार
-
बिना सूचना के स्कूल से गैरहाजिर रहना
-
मुख्यालय: खंड शिक्षा अधिकारी, लोहण्डीगुड़ा
-
निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा
140 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले में राहत: MARKFED के पूर्व MD को हाईकोर्ट से मिली जमानत…
शिक्षा विभाग का कड़ा संदेश – लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि शैक्षणिक अनुशासन को बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
यह कार्रवाई अन्य शिक्षकों के लिए चेतावनी है कि यदि वे अपने दायित्वों में लापरवाही बरतेंगे, तो कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।