रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला, लोगों की भीड़ और राहत की सांस, बर्तन में फंसा मासूम! खेलते-खेलते छत पर हुआ हादसा, VIDEO वायरल…

27
रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला, लोगों की भीड़ और राहत की सांस, बर्तन में फंसा मासूम! खेलते-खेलते छत पर हुआ हादसा, VIDEO वायरल...

मध्य प्रदेश के सागर जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला, लोगों की भीड़ और राहत की सांस

सागर (मध्यप्रदेश)। दो साल का मासूम खेलते-खेलते छत पर रखे गागर में ऐसा फंसा कि पूरे मोहल्ले की सांसें थम गईं। परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद दुकान में जाकर बर्तन कटवाया और मासूम को बाहर निकाला। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

छोटे से खेल ने बन गया हादसा

यह घटना बड़े बाजार क्षेत्र की है, जहां दो साल का बच्चा छत पर रखे बर्तन (गागर) से खेल रहा था। खेलते-खेलते वह गागर में ऐसा फंसा कि उसके छाती से नीचे का पूरा हिस्सा अंदर चला गया और सिर्फ सिर और हाथ बाहर रह गए।
बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे तो उसे देखकर घबरा गए।

घर में किया बचाने का प्रयास, लेकिन नहीं निकला बच्चा

बच्चे के माता-पिता और दादी ने घर पर ही उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन गागर की तंगाई इतनी थी कि वे नाकाम रहे।

ताम्रकार की दुकान पर बर्तन काटकर निकाला गया बच्चा

बच्चे को तुरंत चमेली चौक स्थित ताम्रकार (बर्तन बनाने वाले) की दुकान ले जाया गया।
यहाँ छेनी और हथौड़ी की मदद से करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद बर्तन को काटा गया और बच्चा सुरक्षित बाहर आ गया।
बच्चे को सकुशल देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली।

तेज रफ्तार हाइवा ने छीन ली दो जिंदगियां: दादा-पोते की मौके पर मौत, दादी गंभीर…

लोगों ने बनाया VIDEO, सोशल मीडिया पर वायरल

घटना के वक्त दुकान पर भीड़ जमा हो गई और कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग बच्चे की बहादुरी और परिजनों की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here