रायपुर | क्राइम अपडेट
राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में रविवार सुबह एक अज्ञात पुरुष की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस रहस्यमय घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
प्रथम दृष्टया हत्या का मामला
घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है और शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच, इलाके में मचा हड़कंप
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।