दोस्तों के साथ घूमने गए थे 8 युवक, नहर में नहाते वक्त 2 की डूबने से मौत
पीलीभीत में एक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 8 दोस्त घूमने के बाद वापसी के दौरान एक नहर में नहाने गए, और वहीं पर 2 दोस्तों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, और पुलिस के साथ गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची।
मंजूर अहमद और अनीस अहमद की नहर में डूबने से हुई दर्दनाक मौत
घटना हरदोई ब्रांच नहर के पास हुई, जहां दो दोस्तों की नहर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ये 8 दोस्त माधोटांडा क्षेत्र में स्थित सेल्हा बाबा की दरगाह के दर्शन के लिए गए थे। वापसी के दौरान, मंजूर अहमद और अनीस अहमद ने नहर में नहाने का फैसला किया और कार को हलीडींथा के पास रोककर दोनों नहाने लगे।
दोनों दोस्तों को डूबते देख बाकी दोस्तों में मच गई अफरातफरी
जब मंजूर और अनीस नहर में नहाते हुए फंस गए और डूबने लगे, तो उनके बाकी दोस्तों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे-तैसे उनके दोस्त मंजूर अहमद को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही मंजूर की मौत हो गई। वहीं, अनीस अहमद की लाश घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने बरामद की।
https://anticnews.com/index.php/arrival-of-death-amidst-mourning-yamraj-took-away-the-son-on-the-day-of-mothers-thirteenth-day-there-was-chaos-in-the-family-knowing-the-whole-matter-will-shock-your-heart/india/
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतकों के शव को पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना ने इलाके में गहरे शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।