छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। शादी के महज दो दिन बाद ही एक 23 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा कि वह अपनी मर्जी से जान दे रही है और किसी को परेशान न किया जाए।
शादी के बाद मायके लौटी थी युवती, सुबह टॉयलेट में मिली लाश
-
मृतका का नाम: लक्ष्मी भैना (उम्र 23 वर्ष)
-
निवासी: ग्राम अमाली, कोटा थाना क्षेत्र, बिलासपुर
-
शादी की तारीख: 15 अप्रैल 2025
-
पति का गांव: कोसा, जांजगीर-चांपा
-
घटना की तारीख: 17 अप्रैल 2025
-
घटना स्थल: मायका (ग्राम अमाली)
लक्ष्मी की शादी 15 अप्रैल को धूमधाम से हुई थी। 16 अप्रैल को उसकी विदाई हुई और उसी शाम मायके वाले उसे लेने जांजगीर पहुंचे। इसके बाद वह अपने गांव अमाली लौट आई। परिजनों के अनुसार, 17 अप्रैल की सुबह वह सामान्य रूप से उठी और घर के पीछे बने टॉयलेट की ओर चली गई।
टॉयलेट में मिला शव, मौके पर मिला सुसाइड नोट
जब काफी देर तक लक्ष्मी वापस नहीं लौटी, तो परिजन उसे देखने गए, जहां टॉयलेट के अंदर उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। आनन-फानन में परिजन उसे उतारकर कोटा स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
सुसाइड नोट में लक्ष्मी ने साफ तौर पर लिखा कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है और उसके परिवारवालों को इस मामले में परेशान न किया जाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।