मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष: बाप ने नौजवान बेटे को उतारा मौत के घाट, जाने पूरा मामला…

38
मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष: बाप ने नौजवान बेटे को उतारा मौत के घाट, जाने पूरा मामला...

महासमुंद। जिले के बसना थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आपसी विवाद के चलते एक पिता ने अपने ही बेटे की टांगी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। वारदात की सूचना पर बसना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

नशे की लत बनी विवाद की जड़

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पररापाट निवासी धरमदास मानिकपुरी का बीती रात अपने पुत्र कमलदास मानिकपुरी (उम्र 19 वर्ष) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पिता ने टांगी से बेटे पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से कमलदास की मौके पर ही मौत हो गई।

CG Crime News: चिकन सेंटर में पैसे के विवाद ने ली जान, ग्राहक ने कर्मचारी को सीढ़ियों से पटका, ये थी वजह…

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

घटना की खबर मिलते ही पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी धरमदास मानिकपुरी को तुरंत हिरासत में ले लिया है और उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि नशे की लत इस विवाद की मुख्य वजह बनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here