PAC बैठक में अहम फैसले, जानें किन नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी
रायपुर – आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) बैठक में संगठनात्मक बदलाव करते हुए कई राज्यों में नए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। गुजरात, गोवा, पंजाब और छत्तीसगढ़ में नई नियुक्तियां की गई हैं, जिससे पार्टी की रणनीति को मजबूती मिलेगी।
किन राज्यों में हुए बदलाव?
➡️ गुजरात
🔹 प्रभारी – गोपाल राय
🔹 सह प्रभारी – दुर्गेश पाठक
➡️ गोवा
🔹 प्रभारी – पंकज गुप्ता
🔹 सह प्रभारी – अंकुश नारंग, आभास चंदेला, दीपक सिंगला
➡️ पंजाब
🔹 प्रभारी – मनीष सिसोदिया
🔹 सह प्रभारी – सत्येंद्र जैन
➡️ छत्तीसगढ़
🔹 प्रभारी – संदीप पाठक
PAC बैठक में अन्य बड़े फैसले
🟢 दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज को सौंपी गई।
🟢 जम्मू-कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष पद पर मेहराज मलिक की नियुक्ति की गई।
CG- आत्मानंद स्कूलों के लिए नया शिक्षक सेटअप तैयार कर रही सरकार….
आगे की रणनीति
– पार्टी का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और आगामी चुनावों में अपनी स्थिति को सशक्त बनाना है।
– नई नियुक्तियों के साथ AAP का फोकस छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में जनाधार बढ़ाने पर रहेगा।