Admission Fair 2025: राजधानी में शुरू हुआ एजुकेशन फेयर, देश के 30+ प्रमुख विश्वविद्यालयों की भागीदारी…

32
Admission Fair 2025: राजधानी में शुरू हुआ एजुकेशन फेयर, देश के 30+ प्रमुख विश्वविद्यालयों की भागीदारी...

छात्रों को मिल रहा करियर का सीधा मार्गदर्शन, छात्र-छात्राओं को एक ही छत के नीचे मिल रहे हैं एडमिशन के अवसर

रायपुर। रायपुर के बैबिलॉन कैपिटल (VIP चौक, GE रोड) में आज से एडमिशन फेयर 2025 का भव्य आगाज़ हुआ। यह दो दिवसीय शैक्षणिक मेला 20 और 21 मई को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद हैं, जो विद्यार्थियों को सीधे संवाद के ज़रिए मार्गदर्शन दे रहे हैं।

फेयर का मुख्य उद्देश्य: 12वीं के छात्रों को करियर विकल्पों से जोड़ना

यह फेयर खास तौर पर कक्षा 12वीं के छात्रों, उनके अभिभावकों और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए आयोजित किया गया है, जो भारत और विदेश में हायर एजुकेशन के बेहतरीन विकल्प तलाश रहे हैं। प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है।

इन प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ ने लिया हिस्सा

एडमिशन फेयर 2025 में 30 से अधिक नामी संस्थानों ने भाग लिया है, जिनमें शामिल हैं:

  • एमिटी यूनिवर्सिटी,

  • मणिपाल अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन,

  • सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,

  • शिव नाडार यूनिवर्सिटी,

  • एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी,

  • SRM यूनिवर्सिटी,

  • ICAI (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान)
    …और कई अन्य संस्थान जो NAAC, NIRF और QS रैंकिंग में शामिल हैं

छात्रों को मिल रहा विशेषज्ञों से सीधा मार्गदर्शन

यहां छात्र एडमिशन डायरेक्टर्स और प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर सकते हैं और विभिन्न कोर्स, फीस स्ट्रक्चर, स्कॉलरशिप, पात्रता मानदंड और एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी पा सकते हैं। यह मेला उनके करियर निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है।

आयोजकों ने क्या कहा?

अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर संजीव बोलिया ने कहा:

“हम रायपुर में फिर से एडमिशन फेयर लाकर उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा की नई संभावनाओं से जोड़ना है।”

वहीं कार्यक्रम आयोजक रितेश जयसवाल ने बताया:

“यह फेयर पिछले दो दशकों से देश के प्रतिष्ठित एजुकेशन मेलों में शामिल है और हमने भारत सहित 15 देशों में 600+ फेयर आयोजित किए हैं।”

प्री बी.एड. और प्री डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा- छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा परीक्षा तिथि घोषित, व्यापम ने जारी किए दिशा-निर्देश…

आयोजन से जुड़ी मुख्य बातें:

  • तारीखें: 20 और 21 मई

  • समय: सुबह 11 से शाम 7 बजे तक

  • स्थान: बैबिलॉन कैपिटल, VIP चौक, रायपुर

  • प्रवेश: पूरी तरह मुफ्त

  • लाभ: छात्रों को देश के नामी विश्वविद्यालयों से प्रत्यक्ष संपर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here