रायपुर में 20-21 मई को आयोजित होगा भारत का प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा मेला, देश-विदेश के प्रमुख विश्वविद्यालय होंगे शामिल
12वीं के छात्रों, अभिभावकों और प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा अवसर
रायपुर। शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए, अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ला रहा है Admission Fair 2025, जो 20 और 21 मई को रायपुर के Babylon Capital में आयोजित किया जाएगा। यह मेला सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा और इसमें प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है।
देश-विदेश के 30+ टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज एक ही मंच पर
एडमिशन फेयर 2025 में भारत के टॉप इंस्टीट्यूट्स के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, जिनमें शामिल हैं:
-
Amity University, Manipal Academy of Higher Education,
-
Symbiosis Institute of Technology, Shiv Nadar University,
-
MIT World Peace University, SRM University,
-
Sharda University, ICFAI University, DIT University,
-
और The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) समेत कई प्रतिष्ठित संस्थान।
छात्रों को मिलेगा विशेषज्ञों से सीधा संवाद करने का अवसर
इस मेले में छात्र एडमिशन डायरेक्टर्स और यूनिवर्सिटी प्रतिनिधियों से आमने-सामने बातचीत कर सकेंगे। वे कोर्स की डिटेल्स, फीस स्ट्रक्चर, स्कॉलरशिप, पात्रता और एडमिशन प्रक्रिया की सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे।
फेयर का उद्देश्य – छात्रों को जोड़ना देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से
फेयर के आयोजक रितेश जयसवाल ने बताया कि यह मेला देश के 12+ प्रमुख शहरों में आयोजित होता रहा है और इसका उद्देश्य छात्रों को NAAC, NIRF और QS रैंकिंग में शामिल संस्थानों से जोड़ना है। आयोजक संस्था अब तक 15+ देशों में 600 से अधिक एजुकेशन फेयर कर चुकी है और उनके पास 30 वर्षों का अनुभव है।
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू – सीट सीमित हैं!
फेयर में भाग लेने के लिए यहाँ पंजीकरण करें।
आयोजकों ने छात्रों से अपील की है कि वे जल्दी पंजीकरण करें और इस अवसर को न चूकें।
आपका करियर, आपका फैसला – शुरुआत यहीं से करें!