दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (Regular Courses) के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत 5 जून 2025 से हो चुकी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं www.durguniversity.ac.in या सीधे http://durg1.ucanapply.com पर जाकर निःशुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
प्रथम चरण की प्रवेश तिथियां:
-
आवेदन की तिथि: 5 जून से 15 जून 2025
-
मेरिट लिस्ट जारी: 16 जून 2025
-
प्रवेश तिथि: 16 जून से 20 जून 2025
द्वितीय चरण की प्रवेश तिथियां:
-
आवेदन तिथि: 21 जून से 30 जून 2025
-
मेरिट लिस्ट जारी: 1 जुलाई 2025
-
प्रवेश तिथि: 1 जुलाई से 7 जुलाई 2025
तृतीय चरण की प्रवेश तिथियां:
-
आवेदन तिथि: 8 जुलाई से 21 जुलाई 2025
-
मेरिट लिस्ट जारी: 22 जुलाई 2025
-
प्रवेश तिथि: 22 जुलाई से 31 जुलाई 2025
विशेष सूचना: अंतिम प्रवेश तिथि 14 अगस्त
यदि महाविद्यालयों में सीटें रिक्त रहती हैं, तो कुलपति की अनुमति से अंतिम प्रवेश की तिथि 14 अगस्त 2025 तक बढ़ाई जा सकती है।
किन कोर्सेज में मिल रहा है प्रवेश?
-
B.A., B.Com., B.Sc. (गणित और जीवविज्ञान समूह)
-
B.C.A., B.B.A., B.Sc. (गृह विज्ञान)
-
D.C.A. एवं अन्य स्नातक पाठ्यक्रम
प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए अलग से पंजीयन पोर्टल खोला जाएगा, जिसकी जानकारी भी वेबसाइट पर दी जाएगी।
ABC ID अनिवार्य
प्रत्येक विद्यार्थी को Academic Bank of Credit (ABC ID) बनाना अनिवार्य है। बिना ABC आईडी बनाए प्रवेश आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
ABC ID बनाने के लिए लिंक: www.abc.gov.in
CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया…
साइंस कॉलेज दुर्ग में प्रवेश के लिए भी आवेदन शुरू
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साइंस कॉलेज) में भी 6 जून 2025 से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निम्न संकायों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं:
-
विज्ञान संकाय (जीव विज्ञान व गणित समूह)
-
वाणिज्य संकाय
-
कला संकाय
-
कंप्यूटर साइंस
छात्र www.govtsciencecollegedurg.ac.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।