नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 5 बड़े बदलावों की सिफारिश की है। इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल थे। हादसे के बाद सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई, जिसमें रेलवे स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की गई।
सुप्रीम कोर्ट के 5 बड़े बदलाव:
✅ प्लेटफार्म टिकट बंद कर दिया गया
✅ टिकट चेकिंग के बाद ही प्लेटफार्म पर एंट्री मिलेगी
✅ ट्रेन के आने से पहले यात्रियों के लिए कतार व्यवस्था लागू
✅ स्टेशन के बाहर वेटिंग एरिया बनाया जाएगा
✅ प्लेटफार्म नंबर 15 और 16 पर एस्केलेटर अस्थायी रूप से बंद
कैसे हुई थी भगदड़?
➡️ शनिवार रात करीब 10 बजे प्लेटफार्म 13 और 14 पर भगदड़ मच गई।
➡️ हजारों यात्री प्रयागराज महाकुंभ के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे।
➡️ अत्यधिक भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई, जिससे 18 लोगों की मौत हो गई।
➡️ मृतकों में 9 बिहार के, 8 दिल्ली के और 1 हरियाणा का व्यक्ति शामिल था।
➡️ घटना के बाद रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाने और यातायात नियंत्रण के लिए नए नियम लागू किए।
CG NEWS: हाईकोर्ट ने DGP को दिए कड़े निर्देश, जानिए पूरा मामला….
जनहित याचिका में क्या मांग की गई?
📌 रेलवे स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए एक्सपर्ट कमेटी बने।
📌 गलियारों को चौड़ा किया जाए और नए ओवरब्रिज व प्लेटफार्म बनाए जाएं।
📌 रैंप और एस्केलेटर के जरिए यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जाए।
📌 व्यस्त समय में ट्रेन आगमन और प्रस्थान में बदलाव से बचा जाए।