दिल्ली के द्वारका में चौंकाने वाली वारदात
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एयर इंडिया (Air India) के पायलट को उनकी घरेलू सहायिका (Maid) ने ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया। आरोप है कि 57 वर्षीय पायलट को नशीला पदार्थ खिलाकर उनकी अश्लील तस्वीरें खींची गईं और फिर उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की गई।
ब्लैकमेलिंग का खौफनाक प्लान
पीड़ित पायलट के अनुसार, उनकी नौकरानी ने उनके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वे बेहोश हो गए। जब उन्हें होश आया तो उन्होंने खुद को बेडरूम में बिना कपड़ों के पाया, जबकि नौकरानी भी वहां मौजूद थी। महिला ने उन्हें गलत आरोप में फंसाने की धमकी दी और कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाईं। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर पैसों की मांग शुरू कर दी।
वकील और पुलिसकर्मी बनकर आते रहे धमकी भरे फोन
पीड़ित का कहना है कि नौकरानी ने अपने कुछ साथियों के जरिए फोन करवाया, जिनमें से कुछ खुद को पुलिसकर्मी और वकील बताकर पैसे मांग रहे थे।
- जून 2024: एक व्यक्ति ने खुद को वकील बताकर फोन किया और कहा कि महिला ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। उसने मामला सुलझाने के लिए पैसे देने की बात कही।
- कुछ दिन बाद: एक अन्य व्यक्ति ने खुद को द्वारका सेक्टर 17 का पुलिसकर्मी बताया और कहा कि पायलट के खिलाफ मामला दर्ज हो रहा है। बचने के लिए उसने पैसों की मांग की।
पिकनिक स्पॉट पर दरिंदगी : बंधक बनाकर युवती के साथ दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार…
पायलट ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित पायलट ने द्वारका नॉर्थ थाने में शिकायत दर्ज कराई और अपने परिवार को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने 8 मार्च को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।