मिनरल वाटर की बढ़ती मांग के बीच वाटर पैकेजिंग प्लांट पर पड़ा छापा, सैंपल जब्त – अब इस तरीके से जांच जारी…

37
मिनरल वाटर की बढ़ती मांग के बीच वाटर पैकेजिंग प्लांट पर पड़ा छापा, सैंपल जब्त – अब इस तरीके से जांच जारी...

बलौदाबाजार– छत्तीसगढ़ में गर्मी के मौसम में मिनरल वाटर की बढ़ती मांग के बीच बिना उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट के पानी की बोतलें बेचे जाने की शिकायतें मिली थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने भाटापारा और सिमगा में स्थित मिनरल वाटर पैकेजिंग प्लांट्स पर छापा मारा।

➡️ छापे के दौरान उत्पादन प्रक्रिया की गहन जांच की गई।
➡️ कई बोतलों पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट नहीं पाई गई।

जांच में लिए गए नमूने

निरीक्षण के दौरान सिमगा के जायना एग्रो संयंत्र से निम्नलिखित उत्पादों के सैंपल लिए गए:

ZealUp पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर
ZealUp Jeera Fizz कार्बोनेटेड बेवरेज

👉 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि ये नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।
👉 जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कर्तव्य में लापरवाही: 4 कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकी, जिला सीईओ की सख्त कार्रवाई…..

अनियमितताओं पर होगी सख्त कार्रवाई

🔸 बिना उत्पादन और एक्सपायरी डेट के पानी की बिक्री स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरी हो सकती है।
🔸 प्रशासन ने अन्य पैकेजिंग यूनिट्स पर भी सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
🔸 दोषी पाए जाने वाले उत्पादकों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here