सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तूफान मचा दिया है, जिसमें एक भारतीय युवक विदेश की सड़कों पर अचानक नाचते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह सड़क किनारे पंजाबी गाने पर अजीबो-गरीब डांस स्टेप्स करता है और राहगीरों को असहज कर देता है। कई लोग उसे हैरानी से घूरते और बचते हुए निकलते दिखते हैं।
राहगीरों से टकराया, महिला ने लगाई फटकार
वीडियो में युवक एक राहगीर से टकराता है और माफी भी मांगता है, जबकि एक महिला पहले ही उसकी हरकतों पर नाराजगी जता चुकी होती है। हालांकि, सारी चेतावनियों के बावजूद युवक डांस बंद नहीं करता और खुलेआम सड़क पर थिरकता रहता है।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @fem.social पर अपलोड किया गया है और इसे अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर हजारों लोगों ने गुस्से भरे कमेंट किए हैं, खासकर भारतीय यूजर्स युवक की इस हरकत पर शर्मिंदगी जता रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/DMCaBRFy5GW/?utm_source=ig_web_copy_link