शादी टूटने से नाराज युवक ने घर में घुसकर किया कत्ल, फिर खुद भी लगा ली फांसी, इलाके में सनसनी…

27
शादी टूटने से नाराज युवक ने घर में घुसकर किया कत्ल, फिर खुद भी लगा ली फांसी, इलाके में सनसनी...

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश: शादी टूटने से नाराज एक युवक ने लड़की के घर में घुसकर उसके भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह दिल दहला देने वाली घटना थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कला गांव में घटी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

क्या है पूरा मामला?

✔️ मृतक का नाम – सचिन (लड़की का भाई)
✔️ आरोपी का नाम – संतोष जैन (भरतपुर, राजस्थान)

संतोष जैन की शादी सचिन की बहन से तय हुई थी, लेकिन बाद में सचिन को उसकी गलत आदतों के बारे में पता चला, जिसके बाद रिश्ता तोड़ दिया गया. इसी बात से नाराज होकर संतोष लड़की के घर पहुंचा और सचिन पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

मां को भी किया घायल, फिर खुद लगा ली फांसी

🔹 बेटे को बचाने आई सचिन की मां पर भी संतोष ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.
🔹 इसके बाद संतोष ने घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

CG- शक ने कर दिया पूरे परिवार का खात्मा, जानें क्या है पूरा मामला…..

पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत का माहौल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, दरवाजा तोड़कर देखा तो संतोष का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here