रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नए डीजीपी की नियुक्ति कर दी है। अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अरुण देव गौतम को राज्य का प्रभारी पुलिस महानिदेशक (DGP) बनाया गया है। इस संबंध में सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।
अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त
पूर्व डीजीपी अशोक जुनेजा 3 फरवरी 2025 को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। उन्हें दो बार सेवा विस्तार दिया गया था, लेकिन अब राज्य सरकार ने अरुण देव गौतम को डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी है।
डीजीपी की रेस में ये नाम थे शामिल
छत्तीसगढ़ में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर आईपीएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता और जीपी सिंह के नामों पर भी चर्चा हो रही थी। हालांकि, सरकार ने अरुण देव गौतम पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया है।
मंत्रालय में बड़े स्तर पर प्रमोशन, जानें किन अफसरों को मिला पदोन्नति का लाभ, देखे पूरी लिस्ट…
सरकार का आधिकारिक आदेश जारी
राज्य सरकार ने इस नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया है। नए डीजीपी की नियुक्ति के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रशासनिक ढांचे में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है।