तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान बैगा की निर्मम बलि, तांत्रिक सहित कई गिरफ्तार….

49
तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान बैगा की निर्मम बलि, तांत्रिक सहित कई गिरफ्तार....

तांत्रिक क्रिया के नाम पर रूह कंपा देने वाली वारदात

बालोद, छत्तीसगढ़। बालोद जिले के सिर्राभाठा गांव में तंत्र-मंत्र के नाम पर बैगा (जनजातीय पुजारी) की निर्मम बलि दिए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना में शामिल तांत्रिक और परिवार के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

तांत्रिक को बुलाकर की गई बलि की तैयारी

जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी तिहारू राम निषाद ने अपने घर पर तांत्रिक क्रिया के लिए डौंडी क्षेत्र से एक तांत्रिक को बुलाया था। सोमवार सुबह से ही तांत्रिक विधि शुरू हो गई थी। इस दौरान तिहारू राम ने गांव के बैगा पुनीत राम गोंड़ को अपने घर पूजा के लिए बुलाया।

पूजा के बहाने नहलाया, फिर रेत दी गला

सूत्रों के अनुसार, बैगा को पहले नहलाया गया, फिर पूजा सामग्री दी गई, और अंत में उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह क्रूर कृत्य पूजा अनुष्ठान के दौरान घर के अंदर ही किया गया।

ग्रामीणों को भी धमकाया गया, मौके से मिला भाला और तांत्रिक सामग्री

घटना के बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तांत्रिक ने हथियार लहराकर उन्हें भी डराने की कोशिश की। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो पूजा कक्ष से भाला, नींबू, चावल, सिंदूर और अन्य तांत्रिक सामग्री बरामद हुई।

CATS Warrior Drone: भारत का ‘लॉयल विंगमैन’ बना दुश्मनों का काल, चीन-पाकिस्तान में मची खलबली, जानें इसकी खूबियां…

पुलिस ने तांत्रिक व परिवार को किया गिरफ्तार

हल्दी थाना पुलिस ने मौके से तांत्रिक और तिहारू राम के परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या, अंधविश्वास और षड्यंत्र की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here