बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें, घर खरीदना हुआ और सस्ता….

42

अब 8.00% से शुरू होगी होम लोन ब्याज दर, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा लाभ*

रायपुर। देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए होम लोन की ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है। अब बैंक की ब्याज दरें 8.00% प्रति वर्ष से शुरू* होंगी, जो पहले 8.40% प्रति वर्ष थी। ये नई दरें नए होम लोन और होम इम्प्रूवमेंट लोन पर लागू होंगी और यह क्रेडिट स्कोर पर आधारित होंगी।

महिलाओं और युवाओं को मिलेगी अतिरिक्त रियायत

बैंक ने खासतौर पर कुछ वर्गों को लक्षित करते हुए अतिरिक्त रियायतों का भी ऐलान किया है:

  • महिला उधारकर्ताओं को 0.05% प्रति वर्ष की छूट

  • 40 वर्ष से कम आयु के उधारकर्ताओं को 0.10% प्रति वर्ष की रियायत

  • तैयार संपत्तियों, बैलेंस ट्रांसफर और सरकारी प्रोजेक्ट्स पर भी विशेष छूट लागू

बैलेंस ट्रांसफर पर भी शानदार ऑफर

बैंक ऑफ बड़ौदा की बैलेंस ट्रांसफर योजना के तहत अब ग्राहक अपने मौजूदा होम लोन को न्यूनतम दस्तावेज़ों और तेज प्रोसेसिंग के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे उन्हें कम ब्याज दरों का लाभ मिलेगा और वे EMI में भी बचत कर सकेंगे।

डिजिटल होम लोन से मिलेगी त्वरित स्वीकृति

बैंक की डिजिटल होम लोन सुविधा के ज़रिए ग्राहक कुछ ही चरणों में अपने लोन को ऑनलाइन आवेदन करके स्वीकृत करवा सकते हैं। यह प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और पेपरलेस है।

BIG BREAKING: CBI करेगी अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर से पूछताछ, शराब नीति घोटाले में बढ़ी जांच…

बैंक का बयान – घर खरीदना अब पहले से ज्यादा आसान

बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक संजय मुदालियर ने कहा,

“नई कम ब्याज दरें ग्राहकों के लिए घर खरीदने को और किफायती बनाएंगी। हमारा उद्देश्य हर वर्ग के लिए सुलभ और सस्ता हाउसिंग फाइनेंस उपलब्ध कराना है।”

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन की मुख्य विशेषताएं

  • ब्याज दरें अब 8.00% प्रति वर्ष से*

  • महिलाओं और युवाओं को विशेष छूट

  • कम दस्तावेज़ों में होम लोन ट्रांसफर

  • डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फास्ट लोन अप्रूवल

  • सरकारी व तैयार प्रोजेक्ट्स पर भी छूट उपलब्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here