बार-बार स्कूल जाकर महिला शिक्षिका से मिलना पड़ा भारी
बालोद। जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बसंत बाघ को बार-बार एक ही स्कूल का दौरा करने और महिला शिक्षिका के साथ समय बिताने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा की गई इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
महिला शिक्षकों ने दर्ज कराई शिकायत
बालोद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलमांड की शिक्षिकाओं ने कलेक्टर जनदर्शन में BEO के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया कि BEO बसंत बाघ बार-बार स्कूल का दौरा कर एक महिला शिक्षिका के साथ लैब में पार्टी मनाते थे।
🔹 स्कूल के अन्य शिक्षक भी इस हरकत से परेशान थे।
🔹 प्रिंसिपल पर भी आरोप लगे कि वे BEO को लैब उपलब्ध कराते थे।
🔹 BEO महिला टीचर के लिए गिफ्ट लाते थे और स्टाफ को धमकाते थे।
🔹 अन्य शिक्षकों को परेशान करने के लिए अतिरिक्त ड्यूटी थोप दी जाती थी।
शिक्षा विभाग ने की जांच, दोषी पाए गए BEO
शिकायत के बाद, संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग, दुर्ग ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की।
– कमेटी की रिपोर्ट में शिकायत सही पाई गई।
– BEO प्रथम दृष्टया दोषी साबित हुए।
– कलेक्टर ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया।
छत्तीसगढ़ में 2 अप्रैल को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल….
BEO का तबादला, स्कूल में शांति बहाल करने के निर्देश
कलेक्टर ने BEO बसंत बाघ को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगीतराई, विकासखंड गुण्डरदेही, जिला बालोद में अटैच कर दिया है। साथ ही, शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है कि स्कूल में अनुशासन बहाल किया जाए और छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो।