Bhilai Breaking: पत्नी के अवैध संबंधों के शक में किया ये कांड, पुलिस ने आरोपी को इस तरह दबोचा…

29
Bhilai Breaking: पत्नी के अवैध संबंधों के शक में किया ये कांड, पुलिस ने आरोपी को इस तरह दबोचा...

भिलाई। कोहका कुरुद रोड पर हुए कार ब्लास्ट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के शक में यह धमाका किया था। उसने यूट्यूब से रिमोट बम बनाना सीखा और फिर बिल्डर की कार के नीचे बम लगाकर विस्फोट कर दिया। इस मामले में पुलिस ने देवेन्द्र सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

🔹 आरोपी देवेन्द्र सिंह को शक था कि उसकी पत्नी के बिल्डर संजय बुंदेला के साथ अवैध संबंध हैं।
🔹 उसने फ्लैश टैग एप डाउनलोड कर पत्नी के मोबाइल पर इंस्टॉल किया और उनकी बातचीत सुनने लगा।
🔹 यूट्यूब से बम बनाने की तकनीक सीखी और बच्चों के खिलौनों में इस्तेमाल होने वाले रिमोट से बम तैयार किया।
🔹 मंगलवार रात बिल्डर संजय बुंदेला की कार के नीचे बम लगाकर ब्लास्ट कर दिया।

छात्रावास में 11 साल की छात्रा के साथ 2 लड़कों ने दुष्कर्म की घटना को इस तरह योजना बनाकर दिया अंजाम…

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

🚔 पुलिस ने घटना के बाद सुपेला थाना, स्मृति नगर चौकी और एसीसीयू की टीम गठित की।
📹 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान हुई।
🔍 पूछताछ में पहले गोलमोल जवाब दिए, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में सच कबूल लिया।

पुलिस ने आरोपी को ऐसे पकड़ा

👮‍♂️ पुलिस ने देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
🚨 आरोपी के पास से स्कूटी, ₹5000 कैश और मोबाइल जब्त किया गया।
💼 इस केस में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह संधु और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here