झारखंड के गढ़वा जिले के रंका प्रखंड स्थित गोदरमाना बाजार में सोमवार सुबह एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में दो सगे भाई समेत 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
कमरे में धुआं भरने से हुई मौतें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब पटाखा दुकान में आग लगी, तो वहां मौजूद लोग बगल के कमरे में छिप गए। लेकिन, कमरे में वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से धुआं भर गया, जिससे सभी बेहोश हो गए। दम घुटने की वजह से पांचों की मौत हो गई।
मृतकों की सूची
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में शामिल हैं:
✅ कुश कुमार (46) – दुकान संचालक
✅ अजीत केसरी (45) – निवासी गोदरमाना
✅ आयुष कुमार केसरी (8) – पिता विकास केसरी
✅ पीयूष केसरी (7) – पिता विकास केसरी
✅ सुशीला (14)
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख
इस दुखद हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा,
“गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत की दुःखद खबर मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।”
CG- बड़ा हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आया ग्रामीण, करंट लगने से दर्दनाक मौत……
प्रशासन ने शुरू की जांच
छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और हादसे की जांच जारी है। प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या दुकान के पास अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।