आबकारी घोटाले में 20 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले को लेकर ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की है। रायपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर सहित 20 से 25 ठिकानों पर आज सुबह 4 बजे से दबिश दी जा रही है।
भिलाई में स्टील कारोबारी अशोक अग्रवाल के घर पर रेड
भिलाई की आम्रपाली कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड स्थित स्टील उद्योग से जुड़े कारोबारी अशोक अग्रवाल के घर पर भी छापा मारा गया है।
ACB की टीम ने पहले की रेकी, फिर सुबह चार गाड़ियों में अधिकारी और पुलिसकर्मी रेड के लिए पहुंचे।
कई जिलों में एक साथ बड़ी कार्रवाई
EOW और ACB की टीम ने जिन जगहों पर दबिश दी है, उनमें शामिल हैं:
-
रायपुर
-
धमतरी
-
दुर्ग-भिलाई
-
बिलासपुर
सूत्रों के अनुसार, आबकारी विभाग के कई अधिकारियों और कारोबारी नेटवर्क की जांच जारी है।
भ्रष्टाचार पर शिकंजा, दस्तावेजों की जांच शुरू
छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और लेन-देन से जुड़े सबूतों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि इस घोटाले में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार सामने आ सकता है।