रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FSD) की टीमों ने मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1985 किलोग्राम पनीर और एनालॉग चीज जब्त किया। यह कार्रवाई रायपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड इलाके में दो अलग-अलग टीमों द्वारा की गई। जब्त किए गए नकली और संदिग्ध खाद्य सामग्री की कुल कीमत करीब ₹4.33 लाख बताई गई है।
रेलवे स्टेशन पर 1535 किलो पनीर जब्त – श्री डेयरी एंड स्वीट्स पर कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिद्धार्थ पांडे, एहसान तिग्गा और सतीश राज की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर छापा मारते हुए श्री डेयरी एंड स्वीट्स, बोरियाखुर्द रायपुर से 1535 किलोग्राम पनीर बरामद किया। पूछताछ के बाद प्रोपराइटर सौरभ शर्मा मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके से निम्नलिखित नमूने एकत्र किए:
-
लूज़ पनीर – एहसान तिग्गा द्वारा
-
फ्रेश मिल्क मैजिक मलाई पनीर (पैक्ड) – सिद्धार्थ पांडे द्वारा
-
सुधा अमृत पनीर (पैक्ड) – सतीश राज द्वारा
पनीर की कीमत ₹3,34,552 आँकी गई। इसे नियमपूर्वक श्री डेयरी एंड स्वीट्स परिसर में सील किया गया।
बस स्टैंड में 450 किलो एनालॉग चीज की जब्ती – तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
दूसरी टीम में खाद्य अधिकारी साधना चंद्राकर, रोशनी राजपूत और संतोष कुमार ध्रुव ने रायपुर बस स्टैंड पर छापेमारी कर 450 किलोग्राम एनालॉग चीज जब्त किया। कार्रवाई के दौरान इन प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए:
-
गोपी डेयरी एंड स्वीट्स – प्रोपराइटर गोपी चंद चावला
-
श्री बालाजी इंटरप्राइजेज – मालिक आशीष जायसवाल
-
मदन डेयरी – प्रोपराइटर मदन कुमार अग्रवाल
450 किलो नकली चीज़ की बाजार कीमत लगभग ₹99,000 आँकी गई और सभी प्रतिष्ठानों में सीलिंग की कार्रवाई की गई।
बलरामपुर में 9 लाख का गांजा पकड़ा गया, 4 तस्कर गिरफ्तार — पुलिस की बड़ी कार्रवाई….
खाद्य विभाग सख्त – मिलावटखोरों पर होगा सख्त एक्शन
खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील की गई है कि वे केवल प्रमाणित स्रोतों से ही डेयरी उत्पाद खरीदें।