बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ | राज्य शासन के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान जारी है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग बलौदाबाजार ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 135 बल्क लीटर अवैध देशी मदिरा और एक चार पहिया वाहन को जब्त किया है।
चौरेंगा-दरचुरा मार्ग में तलाशी, दो आरोपी गिरफ्तार
आबकारी विभाग को खुफिया सूचना मिली थी कि सफेद रंग की आई-20 कार में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने चौरेंगा से दरचुरा मार्ग में वाहन की तलाशी ली। वाहन से 750 पाव देशी मसाला शराब (कुल 135 लीटर) बरामद हुई, जिसे 11 प्लास्टिक की बोरियों और एक नीले बैग में छिपाकर रखा गया था।
आरोपियों की पहचान और कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
-
मोनू उर्फ गिरीत वर्मा, निवासी ग्राम चौरेंगा, थाना सिमगा
-
राकेश कुमार सेन, निवासी ग्राम चौरेंगा
दोनों को गवाहों के समक्ष मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब ₹75,000 आंका गया है, जबकि जब्त वाहन की कीमत लगभग ₹5 लाख है।
इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59(क) और 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका:
-
जलेश कुमार सिंह – सहायक जिला आबकारी अधिकारी
-
मनराखन नेताम एवं श्री दिनेश कुमार साहू – आबकारी उपनिरीक्षक
-
श्रीमती राधा गिरी गोस्वामी – मुख्य आरक्षक
-
श्रीमती राजकुमारी पैकरा – नगर सैनिक
जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।