ACB और EOW की संयुक्त टीम ने छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में अब सीधे शराब कारोबारियों पर कार्रवाई तेज कर दी है।
दुर्ग-भिलाई में 5 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी
ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने शराब कारोबारी विजय भाटिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
-
दुर्ग-भिलाई में 5 से ज्यादा ठिकानों पर छापे डाले गए हैं।
-
अलग-अलग स्थानों पर दस्तावेज़, डिजिटल सबूत और वित्तीय रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
विजय भाटिया हिरासत में, रायपुर लाया गया
लंबे समय से विजय भाटिया EOW की रेडार पर था, अब उसे हिरासत में लेकर रायपुर भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, भाटिया से पूछताछ के बाद इस घोटाले से जुड़े अन्य रसूखदार नाम भी उजागर हो सकते हैं।
शराब घोटाले में बड़ा नाम उभर कर आया
विजय भाटिया का नाम इस बहुचर्चित घोटाले में लंबे समय से सामने आ रहा था। अब EOW द्वारा की गई यह कार्रवाई इस पूरे मामले को एक नई दिशा दे सकती है।